Vayam Bharat

महाराष्ट्र: ‘समय आ गया है कि फडणवीस की सत्ता की गर्मी निकाल दी जाए’, उखड़ गए नाना पटोले

महाराष्ट्र कांग्रेस (Maharashtra Congress) के प्रमुख नाना पटोले ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र के अकोला में अपनी स्पीच में कहा, “बीजेपी को कुत्ता बनाने का वक्त आया है. अब बीजेपी को इस महाराष्ट्र से हटाने का वक्त आ गया है. झूठ का पुलिंदा लेकर सत्ता में आई इस पार्टी को अब उसकी जगह दिखाने का वक्त आ गया है.” उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी वाले खुद को भगवान समझते हैं, इनकी मस्ती बढ़ गई है. दिल्ली वाले खुद को विश्वगुरू समझते हैं. महाराष्ट्र में फडणवीस खुद को भगवान समझते है. इसलिए समय आ गया है कि इनकी सत्ता की गर्मी निकाल दी जाए, इनको इनकी जगह दिखा दी जाए.

Advertisement

नाना पटोले ने कहा कि बीजेपी संविधान की बात करते वक्त राहुल गांधी द्वारा हाथ में रखी गई किताब और मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने के बारे में झूठ फैला रही है. अपनी पार्टी के उम्मीदवार साजिद खान पठान के लिए अकोला में एक रैली में बोलते हुए पटोले ने कहा कि बीजेपी की सोच मनुस्मृति से निकलती है और बीजेपी पर लोगों को गरीब बनाए रखने का आरोप लगाया, जिससे कुछ खास लोग शासन करते रहें.

नाना पटोले ने सबसे पहले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर उनके इस बयान के लिए निशाना साधा और कहा, “लाल रंग हिंदू धर्म में एक पवित्र रंग है लेकिन बीजेपी को लगता है कि इसका नक्सलवाद से संबंध है. एक नवविवाहिता लाल साड़ी पहनती है, उसका कुंकुन लाल है, क्या इसका मतलब यह है कि वह नक्सली है? कोई देवेंद्र फडणवीस को कुछ समझाए.”

राहुल गांधी के खिलाफ EC पहुंची बीजेपी

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. इसी बीच, बीजेपी ने महाराष्ट्र में चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जनसभा में झूठ बोलने और बीजेपी पर बेबुनियाद आरोप लगाकर बदनाम करने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि चुनावी रैलियों में राहुल गांधी, बीजेपी पर बेबुनियाद आरोप लगाते रहे हैं. वह बार-बार संविधान खत्म करने को लेकर बीजेपी पर हमलावर हैं जो बिलकुल आधारहीन है.

केंद्रीय विधि और न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार से मिलकर उनको बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 6 नवम्बर को महाराष्ट्र चुनाव के दौरान एक बार फिर झूठ बोला. उन्होंने राज्यों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करने का प्रयास किया. उन्होंने संविधान की धज्जियां उड़ाईं. उन्होंने झूठे और आधारहीन आरोप लगाते हुए बोला कि बीजेपी संविधान को नष्ट करने वाली है. उनका ये कथन झूठ है.

ये खबर भी पढ़ें

‘ओ सुन ले ओवैसी, कुत्ता भी पेशाब ना करेगा…’, फडणवीस ने औरंगजेब को लेकर AIMIM चीफ पर बोला हमला

Advertisements