Vayam Bharat

1 अप्रैल से होने जा रहे कई नए बदलाव…सीधा असर पड़ेगा आपकी जेब पर…पढ़े पूरी खबर…!!

31 मार्च को वित्त वर्ष 2023-24 खत्म होने जा रहा है. 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में आने वाला 1 अप्रैल कई नए बदलावों को लेकर आ रहा है. इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. इसी कड़ी में आज इस खबर के माध्यम से हम आपको उन बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो देश में 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे.

Advertisement

बता दें कि 1 अप्रैल से एनपीएस के नियमों में बदलावों से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. अगर आप फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आपको कुछ जरूरी कार्य कर लेना चाहिए. वरना आपको 1 अप्रैल से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसी कड़ी में आइए जानते हैं उन बदलावों के बारे में, जो 1 अप्रैल से होने जा रहे हैं.

बता दें कि पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण ने नेशनल पेंशन सिस्टम को सिक्योर करने के लिए आधार बेस्ड टू स्टेप ऑथेंटिकेशन सिस्टम को पेश किया है. इसे 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा. यह सिस्टम सभी नेशनल पेंशन सिस्टम यूजर्स के लिए होगा. 1 अप्रैल 2024 से SBI के कुछ क्रेडिट कार्ड पर किराया भुगतान लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट के कलेक्शन को बंद कर दिया जाएगा. इसमें AURUM, SBI कार्ड एलीट, SBI कार्ड एलीट एडवांटेज, SBI कार्ड पल्स और सिंपलीक्लिक कार्ड हैं.

अगर आपने अब तक अपने फास्टैग की ई-केवाईसी नहीं कराई है. ऐसे में आपको 31 मार्च से पहले इसकी ई-केवाईसी करा लेनी चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं. इस स्थिति में 1 अप्रैल से आपको फास्टैग का इस्तेमाल करने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. हर महीने की पहली तारीख को LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है. ऐसे में 1 अप्रैल से LPG रसोई गैस की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.

Advertisements