सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अब पोस्ट लिखने, लाइक करने, बुकमार्क करने और रिप्लाई करने के लिए चार्ज देना होगा. X के मालिक एलन मस्क ने अपने हैंडल पर एक यूजर की पोस्ट के जवाब में यह बात कही है.
कंपनी यह चार्ज नए X यूजर्स पर लगाने का प्लान कर रही है. इसके लिए कितना चार्ज लगेगा, कब से लगेगा, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी X की ओर से नहीं दी गई है. X से जुड़ी चीजों पर चर्चा करने वाले प्लेटफॉर्म X-न्यूज के मुताबिक, कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में इस पॉलिसी की टेस्टिंग और इम्प्लिमेंटेशन न्यूजीलैंड और फिलीपींस में कर चुकी है. इसका सालाना चार्ज एक डॉलर रखा था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मस्क ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘बॉट्स के निरंतर हमले को रोकने का एकमात्र तरीका है कि कंपनी नए यूजर्स को राइटिंग एक्सेस देने के लिए एक छोटी-सी फी चार्ज करे. मौजूदा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ट्रोल फार्म्स आसानी से एक्सेस टेस्ट ‘क्या आप एक बोट हैं’ को पास कर जाते हैं.’
दरअसल, बॉट्स एक AI आधारित रिस्पॉन्स टूल है. इसका इस्तेमाल कर कोई भी किसी भी यूजर के पोस्ट पर अनगिनत रिएक्शन दे सकता है, लाइक कर सकता है, रिपोस्ट कर सकता है.