भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मुकेश दलाल ने सूरत लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. आचार संहिता लागू होने के कारण प्रत्याशियों द्वारा किया गया खर्च भी दर्ज किया गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए मुकेश दलाल काफी कम संख्या में नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे. ठीक 12:39 विजय मुहूर्त पर फॉर्म भरा गया.
नामांकन फॉर्म भरने से पहले मुकेश दलाल ने अपने आवास पर पूजा-पाठ किया और मीडिया से बात करते हुए अपने स्वर्गीय माता-पिता को याद कर भावुक हो गये. बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल ने कहा कि हम पूरे जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं कि हम भारी बहुमत से जीतने जा रहे हैं. कार्यकर्ताओं में एक नया जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है और समर्थन जबरदस्त है. चुनाव आचार संहिता का पालन कर रहे ही इसलिए आज सरलता से फॉर्म भर दिया गया है. लेकिन विजय संकल्प रैलियां निकाल रहे हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से कोई फर्क नहीं पड़ता. सूरत बीजेपी का गढ़ है. यहां कांग्रेस शून्य है. पूरा वातावरण आधुनिक हो गया है. इसलिए इस बार माना जा रहा है कि पिछले चुनाव से भी ज्यादा वोटों से बढ़त मिलेगी. साथ ही मुकेश दलाल ने आगे कहा कि वह सूरत की प्रगति और पिछले लंबित कार्यों को गति देने के लिए काम करते रहेंगे.