Vayam Bharat

मोरबी: पाटीदारों ने काजल हिंदुस्तानी का किया बहिष्कार, कहा- ‘अब से वह काफिर पाकिस्तानी कहलाएगी’

पाटीदार समुदाय की बेटियों और उद्योगपतियों पर टिप्पणी करने वाली काजल हिंदुस्तानी के खिलाफ कल मोरबी में एक सार्वजनिक बैठक आयोजित की गई. जिसमें पाटीदार समाज के विभिन्न संगठन और सिरेमिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मौजूद रहे. मोरबी के पाटीदार समाज की ओर से ऐलान किया गया है कि जब तक काजल हिंदुस्तानी माफी नहीं मांगतीं, उन्हें पाटीदारों के किसी भी कार्यक्रम में मंच पर पैर रखने की इजाजत नहीं दी जाएगी. पाटीदारों ने काजल हिंदुस्तानी को अब से काफिर पाकिस्तानी के नाम से बुलाने का आह्वान किया है.

Advertisement

काजल हिंदुस्तानी ने कुछ दिन पहले सूरत में आयोजित एक कार्यक्रम में मोरबी पाटीदार समुदाय की बेटियों और व्यापारियों को लेकर अभद्र टिप्पणी किया था. इसे लेकर मोरबी के पाटीदार समुदाय में भारी आक्रोश की भावना देखी जा रही है. इससे पहले रैली आयोजित कर कलेक्टर को आवेदन पत्र भेजा गया था. मोरबी कोर्ट में मानहानि की आपराधिक शिकायत भी दायर की गई है. हालांकि काजल हिंदुस्तानी ने अभी तक मोरबी पाटीदार समाज से माफी नहीं मांगी है, लेकिन मंगलवार रात 9 बजे मोरबी के बापसीताराम चौक पर पाटीदार समाज की एक सार्वजनिक बैठक आयोजित की गई.

इस सम्मेलन में पाटीदार समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, मोरबी सिरेमिक एसोसिएशन के अध्यक्ष और बड़ी संख्या में पाटीदार समाज के भाई-बहन मौजूद थे. जिस तरह से काजल हिंदुस्तानी ने एक ऐसी घटना का मनगढ़ंत संदर्भ दिया जो हुआ ही नहीं था मोरबी में इसका कड़ा विरोध किया गया.

इस मौके पर पाटीदार समाज के नेता टी.डी पटेल द्वारा मोरबी की एक सार्वजनिक सभा में घोषणा की गई कि जिसे आज तक लोग काजल हिंदुस्तानी के नाम से जानते थे, उसे अब मोरबी का पाटीदार समाज काफिर पाकिस्तानी के नाम से पुकारेगा. साथ ही यह भी घोषणा की गई है कि भविष्य में जब तक वह मोरबी के पाटीदार समुदाय से माफी नहीं मांगते, तब तक उन्हें ना केवल मोरबी बल्कि पूरे गुजरात में पाटीदार समुदाय के कार्यक्रमों में मंच पर जगह नहीं दी जाएगी. पाटीदार समुदाय के नेताओं ने यह भी कहा है कि काजल हिंदुस्तानी के खिलाफ भविष्य में मानहानि की शिकायत भी दर्ज कराई जाएगी.

Advertisements