चिखली तालुका के कलियारी गांव में शिरडी से अहमदाबाद जा रही एक लग्जरी बस और एक आइसर टेंपो की आमने सामने भिडंत हो गई. दोनों वाहनों के चालकों की मौके पर मौत हो गई. लग्जरी बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए चिखली रेफरल अस्पताल ले जाया गया. रात करीब 1 बजे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने और यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़ पड़े.
हादसे की जानकारी के मुताबिक, चार्टर्ड कंपनी की लग्जरी बस नंबर-AS-01-P-6793, 29 अप्रैल को शाम करीब 6:10 बजे शिरडी से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई थी. रात करीब एक बजे बस धर्मपुर-खरेल मार्ग पर कलियारी गांव के पास से गुजर रही थी. उस वक्त सामने से आ रहे आइसर टेम्पो क्रमांक MH-15-GV 6279 के चालक ने नियंत्रण खो दिया और टेम्पो विपरीत ट्रैक पर चला गया. अहमदाबाद जा रही लग्जरी बस के साथ टकरा गया. बस में सवार यात्रियों के चिल्लाने पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग दौड़ पड़े. हादसे में दोनों वाहनों के केबिन समेत अगला हिस्सा फट गया. JCB की मदद से गोताखोर समेत फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया.
बस के चालक मोहम्मद सोएब मोहम्मद इदरीस कपाड़िया (यू.एस.-48) (निवासी अफजल पार्क, जहांगीर बेकरी के सामने, सैयदवाड़ी वटवा अहमदाबाद) की गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही मौत हो गई. बस में सवार 12 यात्रियों को मामूली चोट लगने के कारण इलाज के लिए चिखली उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आइसर टेंपो चालक अशोक आत्माराम खरे (उम्र-25) (निवास: मसरोल गांव, जिला जी. नासिक) को आगे के इलाज के लिए वलसाड सिविल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार दोपहर को उनकी मृत्यु हो गई.