लंदन में भारतीय दूतावास पर हमला करने वाले ब्रिटिश नागरिक को NIA ने किया गिरफ्तार, तिरंगा उतारने वाला भी हुआ अरेस्ट

लंदन में भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तानी समर्थक हमले के मुख्य आरोपी को NIA ने गिरफ्तार कर लिया है. एनआईए ने इस बारे में प्रेस रिलीज के जरिए जानकारी दी. प्रेस रिलीज में एनआईए ने लिखा कि एक बड़ी सफलता में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग पर हिंसक हमले और उसके बाद हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान गैरकानूनी कार्रवाइयों से संबंधित 2023 मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ब्रिटेन के हाउंस्लो निवासी इंद्रपाल सिंह गाबा को 22 मार्च 2023 को हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में एनआईए की अब तक की जांच से पता चला है कि पिछले साल 19 मार्च और 22 मार्च को लंदन में हुई घटनाएं भारतीय मिशनों और उसके अधिकारियों पर हमले करने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा थीं.

Advertisement1

एजेंसी ने कहा कि उच्चायोग पर हमले खालिस्तानी समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के प्रतिशोध में किए गए थे.

Advertisements
Advertisement