लंदन में भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तानी समर्थक हमले के मुख्य आरोपी को NIA ने गिरफ्तार कर लिया है. एनआईए ने इस बारे में प्रेस रिलीज के जरिए जानकारी दी. प्रेस रिलीज में एनआईए ने लिखा कि एक बड़ी सफलता में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग पर हिंसक हमले और उसके बाद हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान गैरकानूनी कार्रवाइयों से संबंधित 2023 मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ब्रिटेन के हाउंस्लो निवासी इंद्रपाल सिंह गाबा को 22 मार्च 2023 को हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में एनआईए की अब तक की जांच से पता चला है कि पिछले साल 19 मार्च और 22 मार्च को लंदन में हुई घटनाएं भारतीय मिशनों और उसके अधिकारियों पर हमले करने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा थीं.
एजेंसी ने कहा कि उच्चायोग पर हमले खालिस्तानी समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के प्रतिशोध में किए गए थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025