बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देकर भारत पहुंचीं शेख हसीना के बेटे ने पाकिस्तान को लेक बड़ा दावा किया है. उन्होंने बांग्लादेश में अराजकता की स्थिति के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का जिम्मेदार ठहराया है. शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने बांग्लादेश में अशांति की चिंगारी भड़काने के लिए आईएसआई को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि इसमें पाकिस्तान का हाथ है.
उन्होंने शेख हसीना के बांग्लादेश लौटने की संभावनाओं पर बात करते हुए कहा कि बांग्लादेश में लोकतंत्र बहाल होते ही उनकी मां अपने देश लौटेंगी. वह यकीनन वापसी करेंगी लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि वह सेवानिवृत्त नेता के रूप में लौटेंगी या फिर सक्रिय नेता के रूप में वापसी करेंगी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उन्होंने कहा कि शेख मुजीर्बुरहमान के परिवार के सदस्य अपने लोगों और अपनी पार्टी अवामी लीग को मझधार में नहीं छोड़ेंगे. अवामी लीग बांग्लादेश की सबसे बड़ी और पुरानी पार्टी है, तो ऐसे में हम हमारे लोगों से मुंह नहीं मोड़ सकते. बांग्लादेश में लोकतंत्र की बहाली के बाद वह यकीनन वतन लौटेंगी.
पीएम मोदी को लेकर क्या कहा?
उन्होंने अपनी मां शेख हसीना की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार का भी आभार जताते हुए बांग्लादेश में लोकतंत्र की बहाली के लिए दबाव बनाने का अनुरोध किया.
जॉय ने कहा कि अपनी मां की सुरक्षा के लिए मैं भारत सरकार का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं. मैं पीएम मोदी का आभारी हूं. अगर भारत अपनी पूर्वी इलाके में स्थिरता चाहता है तो उन्हें अंतर्राष्ट्रीय समुदाय पर दबाव बनाना होगा.
बांग्लादेश में ‘इंडिया आउट’ कैंपेन के बारे में बात करते हुए जॉय ने कहा कि भारतविरोधी ताकतें बहुत एक्टिव हैं और अवामी लीग को सत्ता से बेदखल कर आईएसआई अब जितने चाहे उतने हथियारों की सप्लाई बांग्लादेश में कर सकती है.
उन्होंने कहा कि हां, ये सच है कि वह (शेख हसीना) बांग्लादेश नहीं लौटेंगी. लेकिन बीते दो दिनों में काफी कुछ बदला है. अब हम हमारे लोगों की सुरक्षा के लिए जो बन पडे़गा, वह करेंगे. हम उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे.
अवामी लीग को भारत का सदाबहार सहयोगी बताते हुए जॉय ने कहा कि भारत को अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनाकर बांग्लादेश में अवामी लीग के नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने मुहम्मद यूनुस की अगुवाई में बनी नई अंतरिम सरकार से देश में कानून एवं व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश अराजक राष्ट्र में तब्दील होता जा रहा है और यह दूसरा अफगानिस्तान बनने जा रहा है. ऐसा होने से रोकने के प्रयास करने होंगे.