Vayam Bharat

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सीएम विष्णुदेव साय और परिजनों के साथ मधेश्वर पहाड़ के बैकग्राउंड में खिंचवाई तस्वीर

जशपुर जिले के प्रसिद्व मधेश्वर पहाड़ के विशाल छायाचित्र (पोस्टर) को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने गौर से निहारा. राष्ट्रपति मुर्मु ने इस पोस्टर के बैकग्राउंड में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उनकी धर्म पत्नी कौशल्या साय, माता सहित स्वजनों व कार्यालयीन सहयोगियों के साथ फोटो भी खिंचवाया. राष्ट्रपति मुर्मु अपने प्रवास के दूसरे दिन रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंची थीं. यहां राज्यपाल रेमन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रथम महिला रानी डेका काकोटी, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय ने परम्परागत रूप से उनका आत्मीय स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रोैपदी मुर्मु को उनके दो दिवसीय प्रवास के दौरान ली गई तस्वीरों की एल्बम भेंट की. मुख्यमंत्री के इस भेंट पर राष्ट्रपति से प्रसन्नता जताई.

Advertisement

उल्लेखनिय है कि जशपुर जिले के कुनकुरी ब्लॉक में स्थित मयाली प्रसिद्व प्राकृति व धार्मिक पर्यटन स्थल है. यहां मयाली डेम की अद्भूत प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को घंटों नजर नहीं हटाने देती. डेम के निर्मल पानी पर झलकते मयाली पर्वत की पवित्र छवि को निहारने का रोमांच एक अलग अनुभव देता है. एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग माना जाने वाला मयाली पर्वत का डेम में नौका विहार करते हुए दिव्य दर्शन करने के लिए यहां पर्यटक पहुंचते हैं. इस प्रसिद्व पर्यटन स्थल पर जशपुर जिले के तात्कालिन कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन में 22 अक्टूबर को सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक का भव्य आयोजन किया गया था. इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ उप मुख्यमंत्री अरूण साव, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के साथ प्रदेश शासन के सचिव स्तर के अधिकारी, विधायक और सांसद शामिल हुए थे. इस बैठक के लिए मयाली नेचर कैंप को दुल्हन की तरह सजाया गया था. रंग-बिरंगी रौशनी से नहाए मयाली डेम का दृश्य आज भी लोगों के दिलो दिमाग में ताजा है. बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को व्यू पाइंट खड़सा से बैठक स्थल मयाली तक चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मोटर बोट से लाया गया था. खड़सा में सीएम साय का स्वागत स्थानीय रहवासियों ने बांस की टोपी और डुंबर फल का माला पहना कर किया था. मयाली नेचर कैंप में हुए इस भव्य आयोजन और आत्मीय स्वागत से आनंदित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुरवासियों को मयाली नेचर कैंप के विकास के लिए स्वदेश दर्शन योजना के अंर्तगत 10 करोड़ रूपए और सरगुजा विकास प्राधिकरण के सालाना बजट को 50 से बढ़ाकर 75 करोड़ करने का उपहार दिया था. रायपुर के मुख्यमंत्री निवास में शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के साथ आई मयाली के तस्वीर ने एक बार फिर जिलेवासियों को रोमांचित कर दिया है.

 

ये खबर भी पढ़ें

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मुख्यमंत्री निवास में किया पौधारोपण, मांदर की थाप पर करमा नर्तक दल की प्रस्तुति का लिया आनंद

Advertisements