कन्नौजः इस समय उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिसकी वजह से इंसानों के साथ जानवर भी व्याकुल हो रहे हैं. मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ स्कूल के समय भी बदलाव किया गया है. गर्मी से निजात पाने के लिए तरह-तरह के प्रयोग लोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के एक सराकारी स्कूल को ही स्विमिंग पूल बनाने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
गर्मी के दिनों में प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को गर्मी से राहत देने के लिए कई तरह के संसाधन होते हैं. लेकिन सरकारी स्कूलों में संसाधन सीमित होने से विद्यार्थी गर्मी में परेशान होते हैं, ऐसे में स्कूल आने से भी कतराते हैं. ऐसे में जिले के उमर्दा विकास खंड स्थित महसोनापुर प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और गर्मी से निजात दिलाने के लिए कृत्रिम स्विमिंग पूल बना दिया. स्कूल के प्रधानाध्यापक ने एक क्लास रूम में पानी भरकर स्विमिंग पूल बनवा दिया. फिर क्या स्कूली बच्चों ने कक्षा के अंदर बने स्विमिंग पुल का भरपूर आनद उठाया. बच्चों ने पानी के अंदर जमकर मस्ती की. जिसका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि कृत्रिम स्विमिंग पूल में बच्चे मस्ती करते हुए खुश नजर आ रहे हैं और तैरने की कोशिश भी कर रहे हैं.
महसोनापुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक वैभव राजपूत ने बताया कि स्कूल में बच्चों की उपस्थित सुनिश्चित करने के लिए कृत्रिम स्विमिंग पूल बनाया गया है. उन्होंने बताया कि गर्मी की छुट्टी आने वाली है और गांव में किसानी का कार्य चल रहा है. ज्यादातर बच्चे खेत खलिहानों में पाए जा रहे हैं, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता के साथ बच्चों की उपस्थित भी प्रभावित हो रही है. इसलिए विद्यालय में हर सप्ताह कुछ नई गतिविधियां लागू कर रहे हैं, जिससे बच्चे विद्यालय की तरफ आकर्षित रह सके.