Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ से चयनित तीन छात्रों में से एक छात्र रविशंकर राम परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में सहभागिता के लिए हवाई जहाज से पहुंचे दिल्ली

परीक्षा पे चर्चा पर दिल्ली में आयोजित होने वाली पैनल परिचर्चा में छत्तीसगढ़ से चयनित तीन छात्रों में से एक छात्र रविशंकर राम शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जशपुरनगर के कक्षा 9वीं में पढ़ाई कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में पहली बार जशपुर जिले के किसी छात्र को अवसर मिला है. छत्तीसगढ़ के चयनित तीन छात्रों के दल के साथ छात्र रविशंकर राम दिल्ली पहुंचकर 12 जनवरी के कार्यक्रम में शामिल हुए. कलेक्टर रोहित व्यास छात्र रवि शंकर राम को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. यह कार्यक्रम बिल्डिंग फोकस एंड मेमोरी- द स्पोर्ट्स मेंटेलिटी थीम पर आधारित था.

Advertisement

परीक्षा पे चर्चा

परीक्षा से जुड़ी समस्याओं के समाधान और परीक्षा के भय को दूर करने भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी हर साल बच्चों से चर्चा- परिचर्चा करते हैं. इस कार्यक्रम के लिए देश से 2 करोड़ 94 लाख से अधिक और छत्तीसगढ़ से 19 लाख से अधिक बच्चों ने अपना पंजीयन कराया है.

2018 से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम के फार्मेट में इस बार बदलाव किया गया है. प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पे चर्चा के पहले अलग-अलग थीम पर 12 जनवरी से कार्यक्रम होंगे, जिसमें बच्चे अपनी बात रखेंगे.

प्रधानमंत्री से पूछेंगे सवाल

परीक्षा पे चर्चा 2025 में चयन से छात्र रविशंकर राम बहुत उत्साहित हैं. हवाई जहाज से यात्रा करके दिल्ली पहुंचे रविशंकर ने कहा कि वह बहुत खुश हैं. उसने कभी रेल या हवाई जहाज में यात्रा नहीं किया है. प्रधानमंत्री जी से कमजोर विषयों में सर्वश्रेष्ठ अंक कैसे प्राप्त कर सकते हैं, इस पर सवाल करेंगे.

आदिवासी किसान पिता का बेटा है रविशंकर

छात्र रविशंकर के पिता नोहर साय, ग्राम छिंदकोना, सन्ना के एक छोटे किसान हैं. माता लक्ष्मी बाई गृहणी हैं. नोहर साय अपने बेटे की सफलता से बहुत उत्साहित हैं. उन्हें विश्वास है कि उनका बेटा एक दिन जरूर उनका नाम रोशन करेगा.

छात्र रविशंकर के चयन पर डीईओ प्रमोद कुमार भटनागर, जशपुर बीईओ कल्पना टोप्पो, शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य खान वक्कारुज्जमां खां सहित समस्त शाला परिवार ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Advertisements