Vayam Bharat

दिवाली में स्कूल और कॉलेज की छुट्टियां,जानिए कितने दिन बंद रहेंगे संस्थान ?

रायपुर : छत्तीसगढ़ में स्कूल और कॉलेज में इस बार लंबी छुट्टी घोषित की गई है. दिवाली के अवकाश को स्कूलों मे मध्यावधि अवकाश भी कहा जाता है. सरकार हर साल दिवाली पर मध्यावधि अवकाश के लिए छुट्टियों की घोषणा करती है. इन छुट्टियों में ही दिवाली का पर्व मनाया जाता है. दिवाली की छुट्टियों के बारे में सभी जानना चाहते है कि दिवाली की छुट्टियां कब से कब तक रहेगी.क्योंकि इन छुट्टियों में लोग काफी कुछ नया प्लान करते हैं.त्योहार के साथ कई लोग बाहर भी छुट्टियों में घूमने जाते हैं.

Advertisement

स्कूल शिक्षा विभाग ने घोषित की छुट्टियां : स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सभी सरकारी प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों में दिवाली की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. दिवाली के त्योहार में इस बार 7 दिन की सरकारी छुट्टी घोषित की गई है. जो आपके स्कूल-कॉलेज में 27 अक्टूबर से 07 नवंबर 2024 तक रहेगी. दिवाली की छुट्टियों की जानकारी आप शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

दिवाली पर कब से कब तक रहेगी छुट्टी : 27 अक्टूबर और 3 नवंबर को रविवार है. ऐसे में दीपावली के अवसर पर भी 8 दिन की छुट्टी रहेगी.

1. दीवाली: 28 अक्टूबर से 2 नवंबर 2024 तक

2. शीतकालीन अवकाश: 23 से 28 दिसंबर 2024 तक

Advertisements