फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले की जाखल मंडी में बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला और सिरसा से लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर अशोक तोमर का किसानों ने जमकर विरोध किया. किसानों ने अशोक तंवर के काफिले पर लाठी डंडों से हमला किया और जमकर नारेबाजी की.
किसानों के भारी विरोध को देखते हुए पुलिस ने बल का प्रयोग भी किया है जिसमें एक किसान घायल हुआ है. जाखल मंडी में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया था, जहां पर भाजपा नेता पहुंचे थे.
बता दें कि शुक्रवार देर रात जब धार्मिक कार्यक्रम की स्टेज पर भाजपा के 400 पार और बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगे तो किसान भड़क गए. उन्होंने कार्यक्रम से लौटते वक्त सांसद बराला और उम्मीदवार अशोक तंवर के काफिले पर हमला कर दिया. उनकी गाड़ियों पर लाठी-डंडे मारे गए. किसानों के इस विरोध को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के कड़े एवं भुगतान इंतजाम कर दिए गए एवं किसानों को कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ने से भी रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल एवं कमांडो फोर्स तैनात कर दी गई.
पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति एवं भारतीय किसान यूनियन एकता की अगुआई में इकट्ठा हुए. किसानों ने जमकर बवाल किया. इस दौरान पुलिस बेबस नजर आई. हालांकि दोनों नेता किसी तरह वहां से बचकर निकल गए.
किसान संगठन ने कहा कि, वह भाजपा नेताओं से सवाल-जवाब करना चाहते थे, लेकिन यह बातचीत न होकर एक बड़े विवाद में तब्दील हो गई. हालांकि पुलिस प्रशासन ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया लेकिन किसान संगठन उनके जाने के बाद भी नारेबाजी करते हुए विरोध जताते रहे.