सुल्तानपुर: चौथी कक्षा के मासूम ओसामा (11) की हत्या मामले में आरोपी और उसके परिवार को गुरुवार दोपहर कड़ी सुरक्षा के बीच सुलतानपुर के दीवानी न्यायालय लाया गया, सुरक्षा ऐसी कि कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील हो गया.
इस दौरान अधिवक्ताओं का गुस्सा चरम पर रहा. आक्रोशित वकील आरोपियों पर हमला करने की ताक में थे, लेकिन पुलिस के मजबूत सुरक्षा घेरे के कारण ऐसा संभव नहीं हुआ. कुछ वकील यहां तक कहने से नहीं चूके, “इसे यहां लाने की बजाय फांसी पर चढ़ा देना चाहिए था”
आइए जानते हैं पूरा मामला…
गांधीनगर इलाके में बुधवार सुबह पड़ोसी बब्बू के मकान में ओसामा का शव मिला था. मासूम के गले पर रस्सी के निशान साफ बता रहे थे कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई, इससे पहले, आरोपी ने ओसामा के पिता शाहिद से पांच लाख की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने मुख्य आरोपी आसिफ ऊर्फ सोनू, उसके पिता बब्बू ऊर्फ ताज मोहम्मद, चाचा सलीम, चाची रिजवाना और बहन सत्तीना को गिरफ्तार कर लिया था, गुरुवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
ठेले पर बीज बेचने से लेकर ब्लैकमेल तक
सोनू, जो हेड पोस्ट ऑफिस के पास बीज बेचता था, का नाम पहले भी चोरी में सामने आया था. मोहल्ले वालों के मुताबिक, वह अक्सर अच्छे स्वभाव का दिखावा करता था. एक चौंकाने वाली बात सामने आई है कि सोनू को किसी ने पोर्न वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया. ब्लैकमेलर की पैसों की मांग पूरी न कर पाने पर उसने अपराध की ओर कदम बढ़ाया.
अनैतिक कृत्य के बाद मासूम की हत्या
सूत्रों के अनुसार, घटना वाले दिन सोनू ने मासूम के साथ अनैतिक कृत्य किया और फिर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. दो डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई. पीएम रिपोर्ट में अनैतिक कृत्य और हत्या की पुष्टि हुई है.
कोर्ट परिसर में गुस्से का उबाल, लेकिन कड़ी सुरक्षा ने टकराव रोका
कोर्ट में पेशी के दौरान अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा, उनका कहना था कि, ऐसे दरिंदों को सजा के लिए कोर्ट लाने का मतलब ही नहीं, पुलिस ने किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था, बता दें कि ओसामा के पिता शाहिद गांधीनगर में तंबाकू का कारोबार करते हैं, मृतक का एक छोटा भाई (3) है, मासूम ओसामा की हत्या से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है, पूरा मोहल्ला सदमे में है और न्याय की मांग कर रहा है.