Vayam Bharat

सूरत: 100 साल से अधिक उम्र के 371 मतदाता घर से करेंगे मतदान, भारत निर्वाचन आयोग ने की विशेष व्यवस्थाएं

भारत के गौरवशाली लोकतंत्र के संरक्षण में हिस्सा लेने वाले मतदाता वरिष्ठ और बुजुर्ग नागरिक हैं, जिन्होंने दशकों से नैतिक कर्तव्य के हिस्से के रूप में वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग किया है. इन नागरिकों को उनकी शारीरिक अक्षमताओं के कारण मतदान करने में होने वाली असुविधा को दूर करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कुछ विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं. जिससे वरिष्ठ मतदाता विशेष सुविधाओं के साथ वोट डाल सकेंगे.

Advertisement

सूरत जिले की बात करें तो जिले में लोकतंत्र के इस महापर्व में 100 साल से अधिक उम्र के 371 शतायु मतदाता पंजीकृत हैं. जो इस चुनावी महापर्व में शामिल होकर दूसरों के लिए प्रेरणा बनेंगे. भारत निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर से मतदान करने की सुविधा प्रदान की है. इस समय सूरत में 85 वर्ष से अधिक आयु के 24,676 मतदाता हैं, जो इस प्रावधान का लाभ उठा सकेंगे. जबकि 371 शतायु मतदाता पंजीकृत हैं. जो लोग मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सकते उन्हें भी घर बैठे मतदान का लाभ मिल सकता है.

चुनावों को सहभागी और समावेशी बनाने के साथ-साथ चुनाव आयोग द्वारा चुनावी सेवा के तहत जल और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं. वरिष्ठ नागरिकों के लिए मतदान की सुविधा के लिए वाहन, व्हीलचेयर और सहायकों की भी व्यवस्था की गई है.

Advertisements