सूरत: गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल का बड़ा बयान: उम्मीदवार को नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी को वोट दें

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी पार्टियां जीत के लिए जोर लगाने में जुट गई हैं, वहीं गुजरात बीजेपी ने सूरत में डॉक्टरों की बैठक की. जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने अब की बार मोदी सरकार नारे को सार्थक करने का आह्वान किया है.  उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टरों के फोन में 3 हजार से ज्यादा संपर्क हैं. इसलिए सभी डॉक्टर सभी संपर्कों से वोट की अपील करें. उन्हें बताएं, उम्मीदवार को नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी को वोट दें. यदि कोई उम्मीदवार सही काम नहीं कर रहा है या सही उत्तर नहीं दे रहा है, तो मुझे बताएं. मैं आपकी ओर से यह बात प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचाने का काम करूंगा.’

Advertisement

*‘अब की बार मोदी सरकार’ के नारे को साकार करना है: पाटिल*

बीजेपी ने गुजरातके सूरत, बारडोली और नवसारी लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है.  सीआर पाटिल और हर्ष संघवी की मौजूदगी में कल देर शाम डॉक्टरों की मैत्रीपूर्ण बैठक हुई. डॉक्टरों के साथ संवाद में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि अगर आपको बीजेपी के उम्मीदवार से आपत्ति है तो भी आप मोदी सरकार को देखें और वोट करें. प्रदेश में बीजेपी में आंतरिक कलह के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष खुद मैदान में उतर गये हैं.  अंदरुनी विवाद और प्रत्याशियों के खिलाफ बढ़ती नाराजगी को देखते हुए सीआर पाटिल खुद सतर्क हो गए हैं. जिसके लिए अब उन्होंने प्रचार की रणनीति अपनाते हुए कहा है कि वह प्रचार में स्थानीय उम्मीदवार को नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी को वोट दें.

*राज्य में सियासी माहौल गरमा गया*

लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के साथ ही गुजरात में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. बीजेपी ने राज्य की 26 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. लेकिन पहली बार गुजरात बीजेपी में गुटबाजी और कार्यकर्ताओं का असंतोष सामने आया है और इसे लेकर क्षेत्र का मोवडी मंडल भी चिंतित हो गया है.  डैमेज कंट्रोल शुरू हो गया है. सूत्रों की मानें तो सीएम हाईकमान के साथ बैठक कर सकते हैं और गुजरात के राजनीतिक हालात से अवगत कराएंगे.

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *