Vayam Bharat

सूरत: BJP प्रत्याशी मुकेश दलाल ने दाखिल किया नामांकन, कहा- कांग्रेस और AAP से कोई फर्क नहीं पड़ता

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मुकेश दलाल ने सूरत लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. आचार संहिता लागू होने के कारण प्रत्याशियों द्वारा किया गया खर्च भी दर्ज किया गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए मुकेश दलाल काफी कम संख्या में नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे. ठीक 12:39 विजय मुहूर्त पर फॉर्म भरा गया.

Advertisement

नामांकन फॉर्म भरने से पहले मुकेश दलाल ने अपने आवास पर पूजा-पाठ किया और मीडिया से बात करते हुए अपने स्वर्गीय माता-पिता को याद कर भावुक हो गये. बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल ने कहा कि हम पूरे जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं कि हम भारी बहुमत से जीतने जा रहे हैं. कार्यकर्ताओं में एक नया जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है और समर्थन जबरदस्त है. चुनाव आचार संहिता का पालन कर रहे ही इसलिए आज सरलता से फॉर्म भर दिया गया है. लेकिन विजय संकल्प रैलियां निकाल रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से कोई फर्क नहीं पड़ता. सूरत बीजेपी का गढ़ है. यहां कांग्रेस शून्य है. पूरा वातावरण आधुनिक हो गया है. इसलिए इस बार माना जा रहा है कि पिछले चुनाव से भी ज्यादा वोटों से बढ़त मिलेगी. साथ ही मुकेश दलाल ने आगे कहा कि वह सूरत की प्रगति और पिछले लंबित कार्यों को गति देने के लिए काम करते रहेंगे.

Advertisements