सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर दो ज्योतिषियों से संपर्क कर परिवार में चल रही समस्याओं और कठिनाइयों का सूल जानने के चक्कर में सूरत के दो युवा ने 15 लाख रुपए गंवा दिए. बाद में युवक ने दो ठग ज्योतिष के खिलाफ साइबर क्राइम पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने दो ठग ज्योतिष को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है.
सूरत साइबर क्राइम सेल में ठगी का शिकार बने युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के मुताबिक, सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर उन्होंने दो ज्योतिषियों से संपर्क किया था और दोनों ज्योतिषियों को परिवार में चल रही समस्याओं और कठिनाइयों के बारे में बताया था. इस दौरान वर्ष 2020 से वर्ष 2023 तक दोनों ज्योतिषियों ने शिकायतकर्ता को यह कहकर अंधविश्वास के जाल में फंसाया कि घर पर भूत-प्रेत का साया है और घर में बड़ी मात्रा में सोना है और इस दुविधा में से निकलने के लिए विविध तांत्रिक विधि के बहाने युवक से सोना चांदी के गहने समेत 15 लाख से अधिक की रकम मंगाई थी.
जब शिकायतकर्ता अंधविश्वास के जाल में फंस गया तो पैसे और आभूषण ज्योतिषियों को दे दिए. लेकिन समय बीतने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो सका, शिकायतकर्ता को लगा कि वह धोखाधड़ी का शिकार हो गया है. इसके बाद उन्होंने सूरत साइबर क्राइम सेल से संपर्क किया. इस मामले में सूरत साइबर क्राइम सेल ने दोनों ज्योतिष के खिलाफ अपराध दर्ज किया और आगे की जांच शुरू की. सूरत साइबर क्राइम सेल की जांच में पता चला कि दोनों धोखेबाज राजस्थान के मीना बाजार स्थित रतन नगर के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपी मुनेश विश्वनाथ भार्गव और मनोज ओम प्रकाश भार्गव को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी को शिकायतकर्ता से मिले रुपये जो अलग-अलग बैंक खातों में 15.51 लाख से अधिक की था, उस रकम को फ्रीज कर दिया गया.