तापी: बीजेपी उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला के खिलाफ राजपुर समाज का गुस्सा बरकरार, टिकट काटने की कर रहे मांग

राजकोट लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पुरषोत्तम रूपाला द्वारा अपने भाषण में क्षत्रियों को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर मामला कई दिनों से गरमाया हुआ है. जिसके बाद तापी जिले में भी क्षत्रिय समुदाय के आगेवानोने वालोड तहसीलदार को ज्ञापन देकर उम्मीदवार बदलने की मांग की गई है.

Advertisement

Ads

भाजपा के राजकोट सीट से उम्मीदवार पुरषोत्तम रूपाला ने पिछले दिनों क्षत्रिय समाज को लेकर विवादित बयान दिया था. जिस बयान के लिए उन्होंने पिछले दिनों क्षत्रिय समाज से माफी भी मांगी थी, लेकिन क्षत्रिय समाज में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. वहीं परसोत्तम रूपाला को टिकट ना दिए जाने की मांग को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसके तहत गुजरात के तापी जिले में भी वालोड विभाग के राजपूत समाज और व्यारा विभाग के राजपूत समाज के आगेवानो ने इकट्ठा होकर इस बातको लेकर विरोध किया और वालोड तहसीलदार को एक याचिका दी. जिसमें तापी जिले वालोड, व्यारा और बारडोली से राजपूत समुदाय के आगेवान और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए थे. उन्होंने इकठ्ठा होकर वालोड के तहसीलदार को एक याचिका प्रस्तुत की गई. जिसमें मांग की गई कि राजकोट के बीजेपी उम्मीदवार परसोत्तम रूपाला को भाजपा से टिकट ना दिया जाए.

आगेवान संजय चौहाण और सुधीर चौहान ने बताया कि हमारी ये लड़ाई किसी पार्टी से नहीं है, हमारी लड़ाई राजकोट के उम्मीदवार परसोत्तम रुपाला से है, पार्टी उनको टिकट ना दे ऐसी हमारी मांग है, क्योंकि राजपूत समाज की बहनों का उन्होंने अपमान किया है. राजपूत समाज ने देश को बहुतकुछ दिया है. हम इस अपमान का विरोध कर उम्मीदवार परसोत्तम रुपाला को टिकट ना दिया जाए ऐसी मांग करते है. उन्होंने बताया कि उनकी मांग आने वाले दिनों में भाजपा द्वारा पूरी नहीं की गई तो क्षत्रिय समाज द्वारा जो भी निर्णय होगा उसके अनुसार हम भी कार्यवाही कर समाज के साथ बने रहेंगे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *