वलसाड: बीजेपी उम्मीदवार धवल पटेल के खिलाफ लगे पोस्टर, उम्मीदवार बदलने की मांग

लोकसभा चुनाव की घोषणा हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी गुजरात बीजेपी में नाराजगी की आवाज लगातार सामने आ रही है. कई जिलों से बीजेपी में आंतरिक कलह के दृश्य सामने आये हैं. वलसाड जिले में भी बीजेपी उम्मीदवार धवल पटेल को बदलने की मांग की गई है.

Advertisement

लोकसभा चुनाव की घोषणा हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी गुजरात बीजेपी में नाराजगी की आवाज लगातार सामने आ रही है. कई जिलों से बीजेपी में आंतरिक कलह के दृश्य सामने आए हैं. वलसाड जिले में भी बीजेपी उम्मीदवार धवल पटेल को बदलने की मांग की गई है.

बीजेपी के लिए इस वक्त एक शाम तेरह की तरह सांचा टूट रहा है. वलसाड लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार धवल पटेल के खिलाफ विरोध चरम पर पहुंच गया है, धरमपुर विधानसभा के तहत आने वाले इलाकों में धवल पटेल को बदलने की मांग वाले बैनर देखे गए. अगर उम्मीदवार नहीं बदला तो जनमत इसका जवाब दे देगा. लेटर बम के बाद, बैनर के बाद ये विरोध कहां जाकर रुकेगा ये तो वक्त ही बताएगा.

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *