अमरवाड़ा : जनपद पंचायत अमरवाड़ा की ग्राम पंचायत सेजा में सरपंच सचिव के द्वारा ऐसी भ्रष्टाचार की किताब लिखी गई की ग्रामवासी भी पढ़ते रह गए ग्राम पंचायत सेजा के सरपंच सचिव के द्वारा मेंन रोड से हींगपानी की ओर जाने वाली राहत काल सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया था.
जिसमें दो पुलिया भी शामिल थी ग्राम वासियों ने बताया कि सरपंच सचिव के द्वारा 30 से 35 ट्रैक्टर मुरम इस रोड पर डाली गई और पुरानी पुलिया से पुलिया का निर्माण कार्य कर दिया गया पुलिया पर ना तो बेस डाला गया और ना ही किसी प्रकार का लोहा लगाया गया.
ग्राम वासियों ने बताया कि सरपंच सचिव के द्वारा अपनी मनमर्जी से काम किया गया और भारी भ्रष्टाचार रोड को बनाने में किया गया ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि में रोड से हींग पानी की ओर जाने वाली रोड पर जिस तरह से काम किया गया वह रोड खुद बयां कर रही है.
सरपंच सचिव के द्वारा इस रोड को बनाने पर जितना भ्रष्टाचार किया गया इसका अंदाजा भी अधिकारी नहीं लगा सकते ग्राम पंचायत सेजा में विकास कार्यों में मनमाने तरीके से अनियमितता और अनुपयोगी कार्य कराके जहां सरकारी बजट को चूना लगाया जा रहा है.
वहीं पंचायत प्रतिनिधि हर काम में कमाई के चक्कर में कायदे कानून ताक पर रखकर कायदे कानून के पालन से बेपरवाह हैं. उन्हें न जांच की चिंता है. न अधिकारियों का डर है.