Vayam Bharat

बारडोली लोकसभा सीट पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला, किसी भी उम्मीदवार ने वापस नहीं ली उम्मीदवारी, 7 मई को होंगे चुनाव

लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 23 बारडोली संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रपत्र दाखिल करने के दिनों (दिनांक 12/04/2024 से 19/04/2024) के दौरान कुल 5 अभ्यर्थियों ने कुल 9 नामांकन प्रपत्र दाखिल किए. 20 अप्रैल को सत्यापित किये गये 9 नामांकन प्रपत्रों में से 7 नामांकन प्रपत्र स्वीकार किये गये तथा 2 नामांकन प्रपत्रों में से एक नामांकन प्रपत्र भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का तथा एक नामांकन प्रपत्र भारतीय जनता पार्टी के वैकल्पिक उम्मीदवार का है फॉर्म अमान्य कर दिया गया है.

Advertisement

आज नामांकन फॉर्म वापस लेने की अंतिम तिथि थी, लेकिन कोई भी नामांकन फॉर्म वापस नहीं लिया गया है. इस प्रकार 23-बारडोली (ए.जे.जे.) संसदीय क्षेत्र के लिए (1) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (2) भारतीय जनता पार्टी (3) बहुजन समाज पार्टी के कुल 3 प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.

जिला निर्वाचन अधिकारी से जानकारी मिली कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बारडोली संसदीय क्षेत्र में पांच अभ्यर्थियों द्वारा कुल 9 नामांकन फॉर्म जमा किये गये थे. चुनाव के दौरान 2 नामांकन फॉर्म रद्द कर दिए गए और तीन उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र वापस नहीं किए गए, इसलिए कुल तीन उम्मीदवारों को इस चुनाव में लड़ने वाला उम्मीदवार घोषित किया गया है. जिसमें चौधरी सिद्धार्थ, प्रभु वसावा, रेखा चौधरी तीन उम्मीदवार घोषित किये गये हैं. लोकसभा की तारीख चुनाव 7 मई को होंगे.

तापी जिला नियंत्रण कक्ष में अब तक कुल 53 शिकायतें प्राप्त हुईं. जिसमें से एमसीसी से संबंधित 5 तथा मतदाता सूची से संबंधित 58 शिकायतें प्राप्त हुईं. साथ ही एनजीएसपी पोर्टल के माध्यम से कुल 43 शिकायतें तथा सी-विजिल एप्लीकेशन के माध्यम से कुल 104 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. जिनमें से 96 शिकायतों का निस्तारण समय सीमा के अंदर किया गया और 8 शिकायतें हटा दी गई हैं.

Advertisements