Vayam Bharat

अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का तीसरा दिन, NCB ब्रांच ऑफिस का करेंगे उद्घाटन, जानिए आज के कार्यक्रम

रायपुर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को रायपुर में आयोजित नक्सल प्रभावित 7 राज्यों की इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन मीटिंग में शामिल हुए. केंद्रीय गृहमंत्री ने इस बैठक में सभी 7 राज्यों के डीजीपी और चीफ सेकेट्री के साथ नक्सल मोर्चे पर चर्चा की.

Advertisement

केंद्रीय गृहमंत्री का आज का दौरा कार्यक्रम : रविवार को रायपुर के मेफेयर होटल में 10:30 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एनसीबी रायपुर ऑफिस का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री नोरकोटिक्स विभाग के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री दोपहर 01:30 बजे मेफेयर होटल रायपुर में छत्तीसगढ़ में सहकारिता के विस्तार से संबंधित बैठक में शामिल होंगे. दोपहर 03:00 बजे नवा रायपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक पेड़ मां के नाम के तहत “Peepal for People” कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण कर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. अपने सारे कार्यक्रम खत्म कर केंद्रीय गृहमंत्री दोपहर 3:50 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे की अहम बातें :

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चंपारण में महाप्रभु वल्लभाचार्य और चंपेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया.

रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद पर समन्वय बैठक की अध्यक्षता की है.

छत्तीसगढ़ और सात पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों के साथ नक्सल समस्या पर चर्चा हुई.

इस मीटिंग में अंतरराज्यीय समन्वय और वामपंथी उग्रवाद की स्थिति की समीक्षा हुई.

इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा मौजूद रहे.

केंद्रीय गृहमंत्री ने छत्तीसगढ़ पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ डेवलपमेंट वर्क को लेकर रिव्यू मीटिंग किया.

अमित शाह ने रायपुर में ‘नए भारत का नया कानून’ पुस्तक का विमोचन किया. यह पुस्तक ‘2023 के नए आपराधिक कानून’ का छत्तीसगढ़ की छह प्रमुख स्थानीय भाषाओं हल्बी, गोंडी, भतरी, कुडुख, छत्तीसगढ़ी और हिंदी में रूपांतरित संस्करण है.

 

 

Advertisements