अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को एक राजनीतिक दल से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने का ऑफर मिला है. उत्तर भारतीय विकास सेना (UBVS) नाम की यह पार्टी भारतीय निर्वाचन आयोग और महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग में रजिस्टर्ड है. इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने लॉरेंस बिश्नोई को पत्र लिखकर महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है.
सुनील शुक्ला के मुताबिक मुंबई में चुनाव लड़ने के लिए अब तक उत्तर भारतीय विकास सेना के 4 उम्मीदवारों का नाम फाइनल हो चुका है. लॉरेंस बिश्नोई की मंजूरी के साथ 50 और उम्मीदवारों की सूची जल्द ही घोषित की जाएगी. उन्होंने लॉरेंस को लिखे पत्र में कहा है, ‘हमें गर्व है कि आप पंजाब में जन्मे उत्तर भारतीय हैं और हम उत्तर भारतीय विकास सेना के नाम से एक राष्ट्रीय और महाराष्ट्र राज्य पंजीकृत एक राजनीतिक दल हैं, जो भारत में उत्तर भारतीयों के अधिकारों के लिए काम कर रहे हैं.’
लॉरेंस बिश्नोई को लिखे पत्र में यूबीवीएस अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने कहा है, ‘हम आप में शहीद भगत सिंह को देखते हैं. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड और पांच अन्य उत्तर भारतीय राज्यों से आने वाले उत्तर भारतीय, जो महाराष्ट्र में पैदा हुए और पले-बढ़े हैं, जो ओबीसी, एससी और एसटी हैं, उन्हें आरक्षण से केवल इस कारण वंचित रखा गया है क्योंकि उनके पूर्वज उत्तर भारतीय थे. अगर भारत एक इकाई है तो हम इस अधिकार से वंचित क्यों हैं?’
सुशील शुक्ला ने आगे लिखा है, ‘हम आपको महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव देते हैं. उत्तर भारतीय विकास सेना के कार्यकर्ता और पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि आप शानदार प्रदर्शन के साथ चुनाव जीतें और अपने समाज का उद्धार करें. हमें आपकी हां की प्रतीक्षा है.’
कौन है लॉरेंस बिश्नोई?
बता दें कि मुंबई में हाल में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या के तार भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं. लॉरेंस बिश्नोई का जन्म 12 फरवरी, 1993 को पंजाब के फाजिल्का जिले के दूतरावाली गांव में हुआ था. वह कई आपराधिक मुकदमों में नामजद है, जिनमें जबरन वसूली और हत्या के आरोप भी शामिल हैं. लॉरेंस 2015 से गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. उसका गिरोह भारत के अलावा यूके, कनाडा, अमेरिका जैसे देशों में भी सक्रिय है, जिसमें 700 से अधिक शूटर्स शामिल हैं. साल 2018 में, बिश्नोई के सहयोगी संपत नेहरा ने काले हिरण (चिंकारा) शिकार मामले से जुड़े रहे सलमान खान पर हमले का प्रयास किया था.
बता दें कि बिश्नोई समाज अपने आराध्य भगवान विष्णु के प्रिय काले हिरण को पवित्र मानता है इसकी पूजा करता है. लॉरेंस बिश्नोई कई मौकों पर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है. उसकी मांग है कि सलमान जोधपुर के कांकाणी गांव में स्थित काले हिरण की स्मारक पर जाकर मत्था टेकें और अपने किए के लिए बिश्नोई समाज से माफी मांगें, वरना उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा. नवंबर 2023 में, लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने सलमान खान के साथ कथित संबंधों के कारण अभिनेता-गायक गिप्पी ग्रेवाल के घर पर शूटिंग की जिम्मेदारी ली थी. बाद में ग्रेवाल ने खान के साथ किसी भी तरह की दोस्ती से इनकार किया था.
पंजाब के मानसा में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 को हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी गोल्डी बरार ने मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. उस समय, लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल में हिरासत में था. पुलिस ने उसके गिरोह को मूलेवाला पर हुई गोलीबारी से जोड़ा. बिश्नोई ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर पंजाब पुलिस द्वारा अपने एनकाउंटर का डर जताया और सुरक्षा की मांग की. बाद में उसने दिल्ली उच्च न्यायालय और पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय दोनों से अपनी याचिकाएं वापस ले लीं.