‘जो लड़कियों को हाथ लगाते हैं, उन्हें नपुंसक बना देना चाहिए’, महिलाओं के खिलाफ अपराध पर बोले अजित पवार 

बदलापुर यौन उत्पीड़न की घटना पर उपजे आक्रोश के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों का नपुंसक बना देना चाहिए. पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल में महिलाओं के लिए महायुति सरकार की “लाडकी बहिण योजना” को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह बात कही.

उन्होंने कहा कि राज्य की महायुति सरकार (भाजपा-शिवसेना-एनसीपी) महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोपी किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ेगी, चाहे वह कोई भी हो. उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधों में अधिक कठोर सजा का प्रावधान करने वाला विधेयक राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है.

अजित पवार ने कहा, “मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि जब ऐसे दुष्ट हमारी माताओं-बहनों, हमारी बेटियों पर हाथ डालते हैं, तो उन्हें ऐसी कानूनी सजा मिलनी चाहिए अजित पवार ने कहा, “मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि जब ऐसे दुष्ट हमारी माताओं-बहनों, हमारी बेटियों पर हाथ डालते हैं, तो उन्हें ऐसी कानूनी सजा मिलनी चाहिए कि वे फिर से ऐसा करने के बारे में न सोचें. मेरी भाषा में कहूं तो ऐसे लोगों के निजी अंग निकाल (नपुंसक) दिए जाने चाहिए….कुछ लोग इतने निकम्मे होते हैं कि उनके लिए ऐसा करना जरूरी हो जाता है.”

Advertisements
Advertisement