Vayam Bharat

पुलिस हिरासत में मौलाना तौकीर रज़ा… जुमे की नमाज के बाद की थी संभल चलने की अपील

बरेली पुलिस प्रशासन ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के संस्थापक मौलाना तौकीर रज़ा को संभल जाने से रोकने के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस की ओर से खुद इसकी जानकारी दी गई है.

Advertisement

बरेली जिले के सीओ (सिटी) पंकज कुमार ने इस बारे में एक महत्वपूर्ण बयान जारी करते हुए कहा कि इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के संस्थापक मौलाना तौकीर रज़ा को शुक्रवार की जुमे की नमाज के बाद संभल जाने के लिए आह्वान करने के कारण हिरासत में लिया गया है.

क्या बोला प्रशासन?

पंकज कुमार ने कहा, “मौलाना तौकीर रज़ा ने जुमे की नमाज के बाद सांभल जाने का आह्वान किया था, लेकिन राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए उन्हें और उनके साथ 15-20 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है. मौलाना तौकीर रज़ा को सांभल जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.”

सीओ पंकज कुमार ने यह भी कहा कि पुलिस राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से तत्पर है. पुलिस विभाग सुनिश्चित करेगा कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या तनाव उत्पन्न न हो, और स्थिति को शांतिपूर्ण ढंग से नियंत्रित किया जाए. पुलिस द्वारा लिया गया यह कदम मौलाना तौकीर रज़ा द्वारा सांभल जाने के आह्वान को लेकर किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके.

मामले पर रखी जा रही है नजर

पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार राज्य में शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है और किसी भी धार्मिक या राजनीतिक गतिविधि से उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. स्थानीय पुलिस द्वारा इस कार्रवाई के बाद, अब इस पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी स्थिति का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से किया जा सके.

बता दें कि संभल में 19 नवंबर से तनाव व्याप्त है, जब अदालत के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था, क्योंकि दावा किया गया था कि इस स्थल पर पहले हरिहर मंदिर था. संभल में 24 नवंबर को हिंसा भड़क उठी जब प्रदर्शनकारी मस्जिद के पास एकत्र हुए और सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए. हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे.

Advertisements