शहर के मशहूर महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ यूनिवर्सिटी में हर रात सांप दिखने की घटनाएं अब आम बात हो गई है. इस तरह की घटना ने कई बार भगदड़ की स्थिति उत्पन्न की है. शनिवार को भी एम.एस.यूनिवर्सिटी के बायो केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में सांप दिखने से भगदड़ मच गई.
हर बार की तरह इस बार भी सांप दिखने पर छात्र में भागदौड़ शुरू हुई. विश्वविद्यालय के बायो केमिस्ट्री विभाग के परिसर में एक पेड़ पर 7 फीट लंबे सांप को देखकर छात्र परिसर से भागकर यूनिवर्सिटी परिसर की ओर भागे, जिसके बाद यूनिवर्सिटी के स्टाफ ने वाइल्डलाइफ रेस्क्यू ट्रस्ट को बुलाया और उनके कार्यकर्ता हार्दिक पवार ने उसे पकड़ लिया. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पता चला कि ये धामन सांप है. इसके बाद उसे वन विभाग को सौंप दिया गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025